हर व्यक्ति के लिए उसके जीवन में काम और पैसे के साथ साथ प्यार भी उतने ही मायने रखता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एक छोटे बच्चे हैं या एक किशोर हैं या एक बड़े आदमी हैं या एक गृहिणी हैं या एक बूढ़े है या किसी भी उम्र के कोई और व्यक्ति है लेकिन हमारे जीवन के प्रत्येक चरण में, एक चीज जो हम सभी निश्चित रूप से चाहते ही हैं वह है प्रेम। अब यहां प्यार का मतलब वो प्यार नहीं था जो हमारी फिल्मों में और टीवी शो दिखाया जाता है। प्यार का केवल एक वहीं रुप नहीं है जो हमें दिखाया जाता है। प्यार तो एक शुद्ध बंधन है जो दो लोगों के बीच तब बनता है जब दोनों को एक दूसरे के लिए चिंता हो, दोनों को एक दूसरें पर विश्वास हो। यानी जो लोग एक-दूसरे से प्यार करते हैं वे हमेशा एक-दूसरे की परवाह करते हैं, वे हमेशा एक-दूसरे की चिंता करते हैं, वे हमेशा उन्हें खुश देखना चाहते हैं या उनके सपनों को पूरा करना चाहते हैं। प्यार में जुनून, कब्जे, अहंकार, खुद को नुकसान पहुंचाने या किसी नकारात्मक चीज के लिए कोई जगह नहीं होती। यह तो एक शुद्ध एहसास है जिसकी हम सभी को जरूरत है और हम सभी उस अहसास को उस फिकर को अपने जीवन में चाहते ही हैं। और यह हमारे जीवन में हमारे अपने परिवार के रूप में मिलता है। एक परिवार में सभी सदस्य एक दूसरे से प्यार करते हैं इसलिए वे एक-दूसरे के लिए चिंतित रहते हैं लेकिन अपने व्यस्त जीवनशैली में में, हम सभी अब उस प्यार को संजो के नहीं रख पा रहे हैं। लोग अपने परिवार के लिए काफी मेहनत करते हैं और इस वजह से वे अपनों के साथ अधिक समय नहीं बिता पा रहे हैं। और यही वजह है कि अपनों से उनका रिश्ता टूट जाता है या फिर उसमें से मिठास लगभग गायब सी हो गई है। प्यार की जगह कभी गुस्सा, कभी अंहकार तो कभी चिड़चिड़ाहट ने ले ली है। हां, हमारे परिवार के लिए कड़ी मेहनत करना भी जरूरी है लेकिन अगर वे जिनके लिए आप दिन रात यह मेहनत कर रहे अगर वे ही इससे खुश नहीं हैं तो क्या सच में इस मेहनत का कोई फायदा है। हां माना कि यह भी सच है कि हम उनके साथ अपना समय बिताने के लिए अपनी नौकरी छोड़ने का जोखिम नहीं उठा सकते क्योंकि हमें उनके लिए, उनकी जरुरतों को पूरा करने के लिए पैसे कमाने है। तो ऐसे में अपने करीबी लोगों के साथ अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए क्या किया जाना चाहिए?????? * मुझे लगता है कि एक खुशहाल परिवार के लिए परिवार के सभी सदस्यों को वीकेंड पर एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए। * उन्हें रोजाना अपना लंच, ब्रेकफास्ट या डिनर एक साथ करना की कोशिश करनी चाहिए, इससे उन्हें एक-दूसरे के साथ समय बिताने का अतिरिक्त मौका भी मिलेगा और वहां वे सभी अपने दिन, भावनाओं और मूड के बारे में बात भी कर सकते हैं। * सप्ताह या महीने में एक बार वे सब के साथ यात्रा पर भी जा सकते हैं। ताकि वे सभी अपने व्यस्त जीवन के तनाव से कुछ छुटकारा पा सकें और अपने परिवार के सदस्यों या प्रियजनों की कंपनी का आनंद उठा सकें। * परिवार के हर सदस्य को और यहां तक कि जोड़े को कुछ गोपनीयता, स्वतंत्रता, प्यार और सम्मान दिया जाना चाहिए। परिवार में बढ़ते उम्र के बच्चों को भी थोड़ा पर्सनल स्पेस और स्वतंत्रता प्यार के साथ देनी चाहिए। क्योंकि उनकी उम्र ही ऐसी होती है जहां उन्हें दबाने की नहीं प्यार से समझाने की जरुरत होती है। * परिवार में कोई भी या किसी भी रुप में पक्षपात नहीं होना चाहिए, और किसी भी सदस्य पर किसी भी तरह का दबाव नहीं होना चाहिए। * हम सभी को एक साथ रहने के लिए एक दूसरे की भावनाओं को समझने की जरूरत है इसलिए परिवार के सभी सदस्यों के बीच आपसी समझ की होनी चाहिए। ताकि वे दूसरे के दुख, चिंता और परेशानी को महसूस कर सके और उसका हल निकाल सके। अंत में बस इतना कहना चाहूंगी कि यदि हम इसमें से कुछ भी कर पाएं तो शायद हम सब अपने अपने परिवार के साथ उसी प्यार से रह पाएंगे जिसकी हम कामना रखते है।
Did you enjoy reading this story? Even you can write such stories, build followers and earn. Click on WRITE below to start.